अर्घ्य देने के लिए सज धज कर तैयार छठ घाट, एसडीओ ने घाटों का किया निरीक्षण
मधुपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व पर विधि -व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने को लेकर एसडीओ राजीव कुमार ने बुधवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान
मधुपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व पर विधि -व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने को लेकर एसडीओ राजीव कुमार ने बुधवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंपू तालाब छठ घाट, लखना तालाब, लालगढ, मछुआटांड समेत मुख्य आकर्षण का केंद्र झील तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि झील तालाब छठ घाट में अधिक भीड़ को देखते हुए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. झील तालाब में गहरा पानी है. इसलिए उक्त जगह में बैरिकेडिंग करना जरूरी है. उन्होंने तत्काल जगह-जगह पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को घाट तक आने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखा जायेगा, साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि आस्था का महापर्व है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया. मौके पर एएसआइ शौकत खान, नप कर्मी मनोहर, जावेद इकबाल, सोनू गुप्ता, नरेश पंडित, अमर कुमार,
गली मोहल्ले में बनाये गये तोरण द्वार, बिजली के झालरों से सजायी गयीं सड़कें
मधुपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भक्ति का माहौल है. छठ गीत से आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शहर के सभी तालाब व नदियों में बनाये गये छठ घाट सज धज कर तैयार है. शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र झील तालाब भी संध्या अर्घ्य के लिए तैयार है. यहां भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. इसके अलावा लखना तालाब, पंपू तालाब, मीना बाजार छठ घाट, मछुआटांड नदी, लालगढ़, पतरो नदी मोहनपुर घाट, पाथरोल छठ घाट, साप्तर पतरो नदी घाट, मिसरना तालाब, जमनी पतरो नदी घाट समेत अन्य छठ घाटों पर अर्घ्य देने के लिए सज धज कर तैयार है. इधर विभिन्न मोहल्ले में उत्साह पूर्वक युवकों की टीम ने मिलकर साफ सफाई की. गली मोहल्ले में स्वागत के लिए कई जगह तोरण द्वार भी बनाये गये हैं. आकर्षक विद्युत झालर से सड़कों को सजाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है