Loading election data...

अररिया में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का लोगों ने किया स्वागत

सीमांचल को अलग राज्य बनाने की करूंगा मांग, चलाउंगा मुहिम: पप्पू यादव फोटो:53-नागरिक अभिनंद के दौरान लोगों का अभिवादन करते पप्पू यादव. अररिया. जिला मुख्यालय में पूर्णिया के

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:24 PM

सीमांचल को अलग राज्य बनाने की करूंगा मांग, चलाउंगा मुहिम: पप्पू यादव फोटो:53-नागरिक अभिनंद के दौरान लोगों का अभिवादन करते पप्पू यादव. अररिया. जिला मुख्यालय में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का उनके कार्यकर्ताओं ने स्वागत सह सम्मान का आयोजन टाउन हॉल अररिया में किया. जहां उन्होंने दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस को संबोधित किया. इसके बाद डाक बंगला में प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया. टाउन हॉल में भाषण के दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीमांचल को हिंदू-मुस्लिम के बहाने अबतक ठगती आ रही सरकार. सीमांचल के अलग राज्य की करूंगा मांग. चलाऊंगा मुहिम. यह बातें अररिया में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सीमांचल में विकास के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की घेराबंदी करते हुए तल्ख लहजों में कहा. यदि सीमांचल में सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करती रही व विकास के पैमाने पर ठगती रही तो आने वाले समय में पप्पू यादव सीमांचल को अलग राज्य बनाने को लेकर मुहिम भी चला सकते हैं. उन्होंने रुपौली विधानसभा पर भी तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री ही बचे. उन्हें भी इस चुनाव में प्रचार के लिए आ जाना चाहिए था. शहर के टाउन हॉल में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लेकर अररिया के युवा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन रखा था. जिसमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल के लोग हमारे परिवार हैं व मैं परिवार के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकता हूं. उन्होंने सीमांचल के अररिया पूर्णिया, किशनगंज व कटिहार जिले के डॉक्टर को चेताते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र में डॉक्टर, पैथोलॉजी, एक्सरे व चिकित्सा से संबंधित माफियाओं को लूट में छूट की गारंटी नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि पूरे देश में अररिया व किशनगंज सबसे गरीब जिला है. इस क्षेत्र के पानी में आयरन होने के कारण यहां के लोग अधिक बीमार पड़ते हैं. इसलिए उन्होंने पूर्णिया के तर्ज पर ही अररिया जिले के फीजिसयन डॉक्टर को अपना फीस 300 व सर्जन को 500 रुपये महीना करने व महीने में एक बार फीस लेने की अपील किया है. इसमें उन्होंने 03 माह का उन्हें समय भी दिया है. पूर्णिया सांसद ने बताया कि वह 24 घंटा सीमांचल के जनता के लिये जीते हैं. यदि सीमांचल क्षेत्र की जनता सुख-चैन से नहीं है तो वह खुद भी चैन से नहीं बैठते हैं. मौके पर रानीगंज प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, जिप प्रतिनिधि हलचल अली, कार्यकर्ता सुलेमान, छात्र संघ अररिया के राजीव पोद्दार, रंजन वर्मा, सोनू यादव सहित क्षेत्रीय नेतागण मौजूद थे. वहीं आंगनबाड़ी सेविका, आशा दीदी सहित अन्य ने भी अपनी अपनी मांग पत्र को सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version