अस्पताल के ओपीडी में बढ़ी महिला मरीजों की संख्या

राजमहल. अनुमंडलीय अस्पताल में बदलते मौसम के कारण बीमार मरीज का इलाज कराने के लिए अस्पताल में प्रत्येक दिन 200 -250 तक पहुंच रहे हैं. हालांकि. प्रतिदिन पुरुषों से ज्यादा

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:29 PM

राजमहल. अनुमंडलीय अस्पताल में बदलते मौसम के कारण बीमार मरीज का इलाज कराने के लिए अस्पताल में प्रत्येक दिन 200 -250 तक पहुंच रहे हैं. हालांकि. प्रतिदिन पुरुषों से ज्यादा महिला मरीजों की संख्या अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉ सादिक अंसारी ने बताया कि बदलते मौसम में महिला मरीजों की संख्या बढ़ी है. अभी के मौसम में ज्यादातर सर्दी, खांसी एवं बदन दर्द होता है. सभी इलाज करने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. मरीज की जांच के उपरांत दवा दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version