अस्पताल में जांच व डॉक्टर की ड्यूटी रोस्टर को लेकर एसडीओ ने दिये निर्देश
प्रतिनिधि, खगड़िया बुधवार को अधिकारियों ने जिले के सरकारी अस्पतालों की जांच की गयी. डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ अमित अनुराग ने मरीजों के इलाज की स्थिति
प्रतिनिधि, खगड़िया बुधवार को अधिकारियों ने जिले के सरकारी अस्पतालों की जांच की गयी. डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ अमित अनुराग ने मरीजों के इलाज की स्थिति व उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. मरीजों से पूछताछ के दौरान यह बातें सामने आयी कि अस्पताल में डॉक्टर की कमी के कारण उन्हें परेशानी होती है. एसडीओ ने जांच घर, इमरजेंसी सहित विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने जांच घर के बाहर होने वाले जांच से संबंधित जानकारी अंकित करने को कहा, ताकि जानकारी के अभाव में या फिर बाहरी व्यक्ति द्वारा उन्हें बाहर न भेजा जाय. एसडीओ ने डॉक्टर का ड्यूटी चार्ट भी डिस्प्ले बोर्ड पर लगाने का निर्देश दिये, जिससे यहां इलाज कराने आये मरीजों को डॉक्टरों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके. जांच के दौरान इमरजेंसी वार्ड को और बेहतर बनाने तथा साफ – सफाई पर एसडीओ ने विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये . इस दौरान सिविल सर्जन , कार्यपालक दंडाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है