अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की होगी जांच

झाझा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में रेफरल अस्पताल के विकास व सही रूप से संचालन को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. प्रखंड विकास

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:31 PM
an image

झाझा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में रेफरल अस्पताल के विकास व सही रूप से संचालन को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अस्पताल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बैठक में बताया गया कि रेफरल अस्पताल में स्वीकृत 239 पद के विरुद्ध 274 आशा कार्य कर रहीं हैं. इस पर बीडीओ ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अस्पताल की हालत सुधरने चाहिए. अस्पताल में साफ-सफाई के अलावा सीसीटीवी, मरीजों को मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं, बिजली व्यवस्था, जर्जर भवन के अलावा अस्पताल परिसर में आने वाले मरीज के सहयोगियों को अस्पताल के बाहर बैठने का शेड निर्माण आदि पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने साफ शब्दों में रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी सह रोगी कल्याण समिति सचिव डॉ अरुण कुमार सिंह को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने व कार्यरत सभी तरह के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर ध्यान देने की बात कही है. बैठक में पीएचईडी के कनीय अभियंता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार व डॉ नवाब के नहीं आने पर उन पर कार्रवाई की भी बात कही गयी है. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, यूनिसेफ की मोनिका कुमारी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version