उत्तर 24 परगना के बारासात की है घटना बारासात. कभी खुद को पुलिसकर्मी, तो कभी सांसद का पीए और बड़े-बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध बताकर लोगों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के बारासात की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम शेख मुमताज अली है. वह कभी खुद को पुलिस कर्मी, तो कभी खुद को और अपनी पत्नी को बारासात की सांसद का पीए बताया करता था. बताया जाता है कि बारासात के टालीखोला निवासी तपन मजूमदार और उसके भाई का पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज बनाने के दौरान शेख मुमताज अली से परिचय हुआ. उस दौरान मुमताज ने उन्हें अपना नाम अनुपम चक्रवर्ती बताया. उसने तपन को बताया कि सांसद काकोली घोष दोस्तीदार की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी पत्नी जयश्री चक्रवर्ती की है. साथ ही खुद को उनका पीए बताया और बड़े-बड़े पुलिस अधिकारियों से अच्छे संबंध बता कर तपन को अपने झांसे में ले लिया और उसे किसी भी तरह के पासपोर्ट और जमीन से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर आसानी से सुलझा देना का आश्वासन दिया. इस पर तपन मजूमदार ने अपने और अपने भाई के पासपोर्ट के लिए उससे कहा, तो उसने इसके लिए कई किश्तों में बहलाकर 79,000 रुपये ले लिये. बाद में मजूमदार परिवार को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने बारासात थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच में जुटी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मध्यमग्राम का है. उसके घर से 50 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. उसकी पत्नी बारासात लोकसभा की सांसद काकोली घोष दस्तीदार की सहायिका नहीं है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को कोर्ट के निर्देश पर बारासात थाने की पुलिस ने 50 हजार रुपये शिकायतकर्ताओं को लौटाये. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है