अतिक्रमण हटाने को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा अभियान

किशनगंज.अतिक्रमण के चलते सड़क और बाजार में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद आज से तीन दिनों तक मुहिम चलायेगी. बीते तीन माह में करीब 10

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 7:19 PM

किशनगंज.अतिक्रमण के चलते सड़क और बाजार में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद आज से तीन दिनों तक मुहिम चलायेगी. बीते तीन माह में करीब 10 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. फुटपाथ पर रखा सामान जब्त भी किया गया, लेकिन दुकानदारों द्वारा फिर से फुटपाथ पर सामान रख दिया जाता है. ऐसे में सड़क और बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है. अभियान को अधिक प्रभावी ढंग से चलाने के लिए नई रणनीति तैयार की गयी है. जिसके अंतर्गत सप्ताह में तीन दिन अभियान चलाया जाएगा. दोबारा से सामान रखा पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किशनगंज नगर परिषद आज से तीन दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करेगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. साथ ही नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमित सरकारी सड़क की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के प्रभारी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नप क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर अतिक्रमण अभियान चलाकर सरकारी जमीन एवं सडकों को स्थानीय अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाता रहा है, परंतु कुछ ही दिनों के बाद उक्त अतिक्रमणकारियों के द्वारा पुनः सरकारी जमीन एवं सड़कों को अतिक्रमण कर लिया जाता है. उक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान कार्य में बाधा उत्पन्न की जाती है. ऐसी स्थिति में नगर परिषद क्षेत्राब्तर्गत सतत् निगरानी रखते हुए सप्ताह में कम से कम तीन दिन अतिक्रमण अभियान चलाएगी. वहीं माईकिंग के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण खाली करने की अपील भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version