प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर मंडल भाजपा ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी. इस दौरान अटल जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि एवं माला अर्पण कर मंडल के सभी बूथों पर उनको याद किया गया. भारतीय राजनीति में उनके योगदान और जीवनी पर चर्चा की. भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मल्लिक ने कहा कि अटल जी एक राजनेता ही नहीं बल्कि प्रखर वक्ता और कवि थे. जिनकी कविताएं जन- जन को प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षितिज पर वे सदैव अजात शत्रु बने रहे. विपक्षियों ने भी उनके संबोधन को हमेशा ध्यान से सुना. भाजपा आइटी सेल जिला संयोजक सुभाष चौहान ने कहा कि अटल जी जनसंघ और भाजपा के संस्थापक रहे अटल जी अपने अथक परिश्रम और प्रयास से एक विशाल संगठन खड़ा किया. गांव, गरीब, किसान पिछड़ा सभी को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्वशिक्षा अभियान, पोखरण परीक्षण जैसे अनेक कल्याणकारी और ऐतिहासिक कार्य किये. मौके पर अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष विनोद सरदार, मंडल महामंत्री राजा साह, मंडल उपाध्यक्ष हीरा कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख राजीव रंजन, राजकुमार राजू, धर्मेंद्र चौहान, अशोक चौहान, रविंद्र चौहान, संतोष कुमार, लाजून चौहान, शंकर कुमार, शिवशंकर चौहान, सचिन चौहान, बहादुर चौहान, ज्ञानचंद चौहान, सरवन ऋषिदेव, चंद्रभूषण कुमार, रामकुमार, सोनू शाह, फुलकीत ऋषि देव, अशोक ऋषिदेव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है