16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई की एक दर्जन पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, हजारों एकड़ फसल बर्बाद

:: सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी के कई स्थानों पर तटबंध टूटने से स्थिति भयावह प्रतिनिधि, औराई सीतामढ़ी जिला में बागमती नदी के कई स्थानों पर तटबंध के

:: सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी के कई स्थानों पर तटबंध टूटने से स्थिति भयावह प्रतिनिधि, औराई सीतामढ़ी जिला में बागमती नदी के कई स्थानों पर तटबंध के टूट जाने के कारण प्रखंड की एक दर्जन पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. हजारों एकड़ फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. पितौंझियां भदई व गोपालपुर बसंत सड़क पर तीन से चार फुट पानी का बहाव हो रहा है. हालांकि सोमवार को बाढ़ पीड़ितों को थोड़ी राहत मिलने की भी उम्मीद जगी. बागमती नदी की मुख्य धारा के जलस्तर में लगभग तीन फुट की कमी देखी गयी. रविवार की रात तिलक ताजपुर में बागमती परियोजना दक्षिणी बांध टूट जाने के कारण औराई प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह से पानी प्रवेश कर गया है. इस कारण गोपालपुर व बसंत मुख्य सड़क पर पितौंझिया भदई मुख्य सड़क पर तीन से चार फुट पानी चल रहा है. यातायात पूर्ण रूपेण बाधित हो चुका है. अचानक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण बेदौल, गोपालपुर, बसंत, शाहपुर, हिरदोपटटी, पितौंझिया, भदई गांव में अचानक बाढ़ का पानी चार से पांच फुट की ऊंचाई में प्रवेश कर गया है. देखते-देखते सैकड़ों घरों में तीव्र गति से बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. वहीं पानी पूरब की ओर बढ़ता जा रहा है जिससे मिर्जापुर, मटिहानी, भरतपट्टी, हरपुर, शाहीजीवर, डीहजीवर, बनौली, एकमा, फतेहपुर ,बेरौना, सरहंचिया, आनंदपुर, हंसवारा, करहंट्टी, पटोरी, महुआरा, अमनौर, अतरार, भादो, रसलपुर ,आसमानपुर समेत कई गांव में जल्द ही बाढ़ का पानी फैल सकता है. इसलिए ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. इधर, बेलसंड प्रखंड के मधकौल में बागमती परियोजना उत्तरी बांध टूटने के कारण धरहरवा व घनश्यामपुर पंचायत में बाढ़ का पानी सोमवार की दोपहर बाद प्रवेश कर गया. पंसस प्रतिनिधि ध्रुव पासवान ने बताया कि लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. समाजसेवी दीनबंधु क्रांतिकारी ने बताया कि बाढ़ के कारण लोग चारों ओर से घिर गए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों की मदद नहीं किया जा रहा है. इस बीच अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में बसंत पंचायत के गोपालपुर हनुमान मंदिर के समीप सामुदायिक रसोई आरंभ किया गया. जिसमें बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा है. मौके पर बीडीओ, सीडीपीओ, डीपीआरओ, एडीएम लोक शिकायत ,एडीएसओ समेत कई अधिकारी थे. समाजसेवी दीनबंधु क्रांतिकारी, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. एजाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधी साकेत सुमन, पूर्व मुखिया बाबर अली राइन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. एजाज समेत दर्जनों लोगों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. वहीं सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी व एसएसपी ने जनार में बागमती परियोजना बांध का निरीक्षण किया. औराई थाना पहुंच कर स्थिति का आकलन कर कई अहम निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें