अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
बाराहाट. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने भेड़ा मोड़ चौक से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना सूचना मिली थी
बाराहाट. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने भेड़ा मोड़ चौक से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर से तस्कर बालू लेकर क्षेत्र से गुजर रहा है. सूचना सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान उक्त चौक पर पुलिस के नाकेबंदी की. लेकिन ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बालू लदी ट्रैक्टर को जब्त करते हुए जिला खनन पदाधिकारी बांका को ट्रैक्टर, चालक एवं मालिक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. कार्यवाही के लिए ज़िला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है. निर्देश मिलते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है