मोतिहारी.छतौनी बड़ा बरियारपुर पंचायत का पूर्व मुखिया जयलाल साह अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से एक रेगुलर रिवॉल्वर व छह कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि जयलाल के घर कुछ संदिग्धों का जमावड़ा हुआ है. उनके पास भारी मात्रा में हथियार व कारतूस भी है. पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान जयलाल पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से एक रेगुलर रिवॉल्वर व छह कारतूस बरामद हुआ. कारतूस रिवाल्वर में लोड था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना लायी. पूछताछ की गयी तो पता चला कि वह पूर्व में कई बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. वर्ष 2000 से पहले उसने कुख्याल छोटेलाल सहनी के साथ मिलकर जिले में हत्या, लूट व रंगदारी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे अपराध जगत में अपना दबदबा कायम किया था. छोटेलाल व जयलाल की अपराध जगत में युगल जोड़ी थी. दोनों के नाम का जिले में दहशत था, लेकिन 2002 में बाहुबली विनोद सिंह की हत्या के बाद छोटेलाल ने जयलाल को अपने से अलग कर दिया.
इस बीच उसने बड़ाबरियापुर पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा और जीत गया. उसके बाद अप्रत्यक्ष रूप से छोटेलाल के शागिर्दों को संरक्षण देने लगा. छोटेलाल की कोर्ट परिसर में हत्या के बाद जयलाल ने अपराध से नाता तोड़ ठेकेदारी व जमीन का कारोबार करने लगा था. सदर एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार जयलाल के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. फिलहाल पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, दारोगा एके पासवान, मुकेश कुमार के अलावा पीटीसी आरक्षी पिंटु कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है