प्रतिनिधि, जमालपुर. श्रावण के महीने में सोमवार का अति महत्वपूर्ण स्थान है. जिसमें कुछ श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पण करते हैं तो कुछ लोग सोमवार के दिन ही सोमवारी जल भरकर अपनी यात्रा आरंभ करते हैं. इसी सिलसिले में रविवार को जमालपुर से सुल्तानगंज की ओर जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ देखी गयी. रविवार को 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दर्जनों की संख्या में जमालपुर स्टेशन पर कांवरिया इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस ट्रेन के आगे वातानुकूलित कोच लगे हुए थे. जिसके बाद स्लीपर कोच लगा हुआ था. इन कांवरियों में महिलाएं भी शामिल थी. ट्रेन पहुंचने के साथ ही ट्रेन पर उतरने और चढ़ने वाले रेल यात्रियों की आपाधापी मच गयी. इस दौरान कांवरिया ट्रेन पर चढ़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. इस कारण एक ही बोगी में चढ़ने वालों की भीड़ बढ़ गयी. गर्मी के इस मौसम में कांवरियों को जरा भी रंज नहीं था कि उन लोगों को जमालपुर से सुल्तानगंज तक की यात्रा करनी है और इस बोगी में जगह नहीं के बराबर थी, फिर भी कांवरिया बाबा धाम दूर है, जाना जरूर है का नारा लगाकर बोगी में चढ़ने लगे. जिन्हें नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी को वहां पहुंचना पड़ा. कांवरियों के जोश के आगे रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी बौना दिखे और सभी कांवरिया उसी बोगी में जैसे-तैसे कर सवार हो गये. इससे पहले कांवरियों ने बताया था कि वे लोग रविवार को सुलतानगंज पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे सोमवार की सुबह सवेरे उत्तर वाहिनी गंगा से गंगाजल भरकर अपनी कांवर यात्रा आरंभ करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है