9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर: अनुष्ठान के लिए श्रद्धालओं की भीड़ उमड़ी, मंदिर जाने वाले रास्ते में जाम से परेशान रहे लोग

संवाददाता, देवघर . कार्तिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में भीड़ आने का क्रम पूर्व की तरह जारी रहा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनके

संवाददाता, देवघर . कार्तिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में भीड़ आने का क्रम पूर्व की तरह जारी रहा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनके वाहनों के बाबा मंदिर आने वाले मुख्य रास्ते जैसे शिवगंगा, लक्ष्मीपुर चौक, पंडित शिवराम झा चौक आदि इलाके में प्रवेश करने से दिन भर जाम लगा रहा. हालांकि पूरे इलाके को डीसी के आदेश से पंद्रह दिनों के लिए नो-इंट्री जोन घोषित किया गया है बावजूद छोटे से बड़े वाहन तक बेरोकटोक इस इलाके में घुसते रहे. इस कारण लोगों को दिनभर परेशानियों का समाना करना पड़ा.

आम से लेकर खास के कतार की देर शाम तक रही भीड़

शुभ दिवस होने के कारण बाबा मंदिर में सुबह से लेकर शाम सात बजे तक एक जैसी भीड़ देखी गयी. पट बंद होने तक करीब एक लाख भक्तों ने जलार्पण किया, जिसमें की 3570 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. शुभ दिन होने के कारण बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में आये भक्तों ने मुंडन के अलावा अलग- अलग अनुष्ठान संपन्न कराया. सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक भी कराया.

मंदिर आने वाले सभी सड़कों के दोनों किनारे वाहनों की रही पार्किंग

यातायात व्यवस्था फेल होने के कारण बाबा मंदिर आने वाले सभी मुख्य सड़कों के दोनों किनारे वाहनों की पार्किंग होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक जाम लगता रहा. इस इलाके में जाम का मुख्य कारण बाहर से आये यात्रियों के वाहन की पार्किंग और सड़क किनारे व स्थानीय ऑटो व टोटो के परिचालन से होता रहा. सुबह से लकर दिन के दो बजे तक इस इलाके में लोगों को भी पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें