बाबा साहेब आंबेडकर की मनायी पुण्यतिथि

खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:01 PM

खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने देश के वंचित वर्गों को सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए अपने द्वारा रचित संविधान में जो अधिकार दिये हैं. उसी अधिकार के बल पर आज लोग डवलप किये हैं. उनके विचारों को अपना कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर काम कर रहे हैं. फलस्वरूप अनुसूचित जाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक व महिलाओं का सम्मान के साथ हर क्षेत्र में अधिकार देकर सबल बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब समता, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को लेकर लोगों के विचारों में बदलाव लाने के लिए सामाजिक न्याय के लड़ाई लड़े. इसलिए बाबा साहब वास्तव में सामाजिक न्याय के पुरोधा थे. उनके कृति और विचारों को हम पंचायत से लेकर अनुमंडल स्तर पर भीम चौपाल लगाने का भी काम करते रहे हैं. उनके बताये रास्ते पर चलकर ही हम सबल सशक्त भारत के निर्माण कर सकते हैं. मौके पर जदयू नेत्री नीलम वर्मा, बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल, प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमारी, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी, वीणा पासवान, जिला महासचिव राजीव रंजन, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रुस्तम अली, शनिचर सदा, धनिक लाल दास, पंकज कुमार चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, मोहन सिंह, हीरालाल यादव,राजवर्द्धन, रंजन कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version