बाबूपुर में सांसद की पहल पर लगा ट्रांसफॉर्मर
तीनपहाड़. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा की पहल पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिसका उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता अजीब अनीश
तीनपहाड़. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा की पहल पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिसका उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता अजीब अनीश उर्फ़ विक्की ने किया. उन्होंने बताया कि लगभग तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित थी. सांसद की पहल पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. अब घरों विद्युत आपूर्ति से लोग लाभान्वित होंगे. मौके पर जनार्दन महतो, एजाजुल रिची, भुनेश्वर ,नरेश गुलाब, संजय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है