बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों को आश्रय स्थल पर पहुंचाने का काम शुरू
प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रविवार को गंगापार टीकारामपुर व जाफर नगर दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी घरों में घुसने पर डीएम अवनीश
प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रविवार को गंगापार टीकारामपुर व जाफर नगर दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी घरों में घुसने पर डीएम अवनीश कुमार के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावित होने वाले लोगों को तत्काल आश्रय स्थल पर नाव से पहुंचाया गया. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया, जबकि एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हुए पीड़ित लोगों को संबंधित क्षेत्र में बने आश्रय स्थलों पर पहुंचाने का निर्देश दिया. डीएम ने गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस से उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने व जरूरी पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया. डीएम ने आश्रय स्थलों पर पहुंचने वाले सभी पीड़ितों को सभी तरह के राहत व भोजन की समुचित व्यवस्था का निर्देश अधिकारियों को दिया. सुरक्षित नौका परिचालन का निर्देश मुंगेर. गंगा में सुरक्षित नौका परिचालन को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने नगर आयुक्त, डीटीओ, एमवीआई, एसडीओ सदर व बाढ़ प्रभावित सदर, जमालपुर, बरियारपुर व धरहरा के सीओ को निर्देश दिया कि सुरक्षित नौका परिचालन के लिए जो नियमावली है उसको दृढ़तापूर्वक लागू किया जाये. उन्होंने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है कि गंगा नदी में नाव परिचालन के दौरान ओवरलोडिंग होने से नाव दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर चेतावनी लेवल को पार कर गया है. जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. इसलिए नाव परिचालन में सावधानी बरते जाने की जरूरत है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाव परिचालन के दौरान क्षमता से अधिक यात्री नाव पर सवार नहीं हो, केवल निबंधित नाव का परिचालन हो, सूर्यास्त के बाद नाव का परिचालन किसी भी परिस्थिति में नहीं हो, यात्रियों के साथ पशुओं को नाव पर रखने की अनुमति नहीं दे और जो नियम का उल्लंघन करे उस पर कार्रवाई करें. जिन सरकारी व निजी नावों का निबंधन नहीं हुआ है वैसे नावों को चिह्नित कर निबंधन कराने का निर्देश डीटीओ को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है