बाढ़ से सुरक्षा को ने जिले के सभी अंचलों में चलाया जा रहा जन जागरूकता कार्यक्रम
किशनगंज.जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार जिलांतर्गत सभी अंचलों में 24 जनू से दिनांक ण्क जुलाई तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत एसडीआरएफ की
किशनगंज.जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार जिलांतर्गत सभी अंचलों में 24 जनू से दिनांक ण्क जुलाई तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सभी अंचलों में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसीक्रम में किशनगंज प्रखंड के अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न स्कूलों यथा हाई स्कूल गाछपारा, उच्च विद्यालय चकला, कन्या मध्य विद्यालय पिछला में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत एसडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. वहीं कोचाधामन प्रखंड में आज, टेढ़ागाछ अंचल में 27 जून, बहादुरगंज अंचल में 28 जून, दिघलबैंक अंचल में 29 जून, ठाकुरगंज अंचल में 30 जून तथा पोठिया अंचल में एक जुलाई को एसडीआरएफ टीम के द्वारा प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम में बाढ़ सुरक्षा के लिए चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा स्वेच्छा से भाग लेनेवाले जन प्रतिनिधियो, समाजसेवी, प्रशिक्षित आपदा मित्र, प्रशिक्षित तैराक गोताखोरों को जागरूक किया जायेगा. जन-जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि एसडीआरएफ की टीम को सहयोग समन्वय हेतु एक जानकार कर्मी को प्रतिनियुक्त करने एवं निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी कर ले. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने मानसून के दौरान संभावित बाढ़ को देखते हुए जल-जमाव वाले क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की है.साथ ही बच्चों को भी दूर रखने की अपील की है. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर में ही रहे. किशनगंज जिला नेपाल के तराई क्षेत्र के पास स्थित है जिस कारण नेपाल से आने वाली नदियों में धार बहुत तेज होती है और इसमें बहने का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया की आपदा संभावित स्थिति को देखते हुए जिला में आपदा नियंत्रण कक्षा स्थापित है जो 24*7 संचालित है. किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्षा के दूरभाष संख्या 06456 225152 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है