बाघ के आक्रमण से व्यक्ति घायल, लोगों ने बाघ को मार डाला

रक्सौल. पर्सा जिला के सखुवा परसौनी में लोगों ने एक बाघ को घेर कर मार दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पर्सा के सखुवा परसौनी गांवपालिका के

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 4:39 PM

रक्सौल. पर्सा जिला के सखुवा परसौनी में लोगों ने एक बाघ को घेर कर मार दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पर्सा के सखुवा परसौनी गांवपालिका के वार्ड नंबर एक औराहा में शनिवार की दोपहर बाघ के आक्रमण से स्थानीय 36 वर्षीय भीमबली महतो थारू गंभीर रूप से घायल हो गये थे. महतो पर आक्रमण करने के बाद बाघ घायल व्यक्ति को अपने साथ घसीट कर ले जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया. लोगों को देख भाग घायल भीमबली महतो को छोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा. तभी लोगों ने घेरा बनाकर बाघ को घेर लिया और घरेलू हथियार का प्रयोग करते हुए उसे मार दिया. घटना की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता डीएसपी कुमार विक्रम थापा ने बताया कि घायल का इलाज नारायणी अस्पताल में कराया जा रहा है. डीएसपी श्री थापा ने बताया कि शनिवार को करीब 5 बजे घायल श्री महतो के घर के पास ही बाघ के द्वारा आक्रमण किया गया था. यहां बता दें कि यह पूरा इलाका पर्सा राष्ट्रीय निकुंज (जंगल क्षेत्र) के अंतर्गत आता है. जहां बाघ सहित अन्य जानवरों की संख्या अच्छी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version