बाइक चोरी के आरोप में पाकुड़ व बंगाल से पांच युवक गिरफ्तार
पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. दो युवक पाकुड़ बैंक कॉलोनी व कुड़ापड़ा के है. बैंक कॉलोनी निवासी अरविंद केसरी
पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. दो युवक पाकुड़ बैंक कॉलोनी व कुड़ापड़ा के है. बैंक कॉलोनी निवासी अरविंद केसरी व कुड़ापड़ा निवासी आकाश कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है. तीन पश्चिम बंगाल के हैं. पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज निवासी सुजीत सरदार, रिंकी शेख व प्रसनजीत सरकार को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता में दी. बताया कि तीन नवंबर को धनुषपूजा निवासी सुमित सिंह व मालगोदाम निवासी हेमंत कुमार दे ने बाइक चोरी होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. खोजबीन के क्रम में अरविंद केसरी व आकाश कुमार उर्फ मोनू की संलिप्तता सामने आई. वरीय पदाधिकारी को सूचित कर गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गयी. सबसे पहले बैंक कॉलोनी निवासी अरविंद केसरी व कुड़ापड़ा निवासी आकाश कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर बंगाल से और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. मौके पर अभिषेक कुमार, राहुल गुप्ता, मनोज टुडू, मनोज कुमार मुर्मू, सोना मुर्मू, लखींद्र कूमार यादव आदि मौजूद रहे.
नशा व शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी
बाइक चुराने वाले युवक नशा व अपना शौक पुरा करने के लिए बाइक चुराते थे. सस्ते दामों पर बाइक को बेचकर नशा करते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले ये अपने पैसों से नशा करता थे. नशे की लत जब ज्यादा बढ़ गयी तो वह वाहन चोरी करने लगा. वाहन चोरी के लिए से बंगाल के संपर्क में आ गये. बंगाल में जाकर चोरी के वाहनों को बेचता और जो पैसे मिलता उसेसे नशा व अपना शौक पूरा करता था. अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर चोरी के दो वाहन बरामद हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है