अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के समीप बाइक के धक्के से स्कूटी चालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जिले के चुटिया अमरपुर निवासी शंभु साह मंगलवार को अपनी स्कूटी वाहन पर सवार होकर अमरपुर होते हुए सजौर जा रहे थे. कोल्ड स्टोरेज के समीप स्कूटी चालक अपनी वाहन सड़क किनारे खड़ी कर मोबाइल फोन पर बात करने लगा. तभी पवई की ओर से आ रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया. इस घटना के बाद चालक अपनी बाइक लेकर मौके पर से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी स्कूटी चालक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है