बाइक सेक्टर में 10-15 करोड़ के रुपये कारोबार की उम्मीद

नवादा नगर. दीपावली से एक दिन पहले धनवंतरी पूजा यानि धनतेरस पर खरीदारी का बड़ा महत्व माना जाता है. इस दिन धातु खरीदारी की पौराणिक परंपरा सदियों से चली आ

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:54 PM

नवादा नगर. दीपावली से एक दिन पहले धनवंतरी पूजा यानि धनतेरस पर खरीदारी का बड़ा महत्व माना जाता है. इस दिन धातु खरीदारी की पौराणिक परंपरा सदियों से चली आ रही है. पहले लोग बर्तन व सोना-चांदी की खरीदारी करते थे. परंतु, बदलते परिवेश में अब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी मांग होने लगी है. इसके अलावा गाड़ियों की खरीदारी का भी अलग क्रेज बन गया है. जेवर दुकानों में धनतेरस के लिए हर रेंज की डायमंड ज्वेलरी मंगायी गयी है. इस बार एंटिक ज्वेलरी और सागरमल ज्वेलर्स व भोला भाई ज्वेलर्स को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. सोने के फैंसी जेवरातों के अलावा चांदी व सोने के सिक्के व बिस्कुट भी उपलब्ध है. हर सेक्टर के लोग मंदी का असर बता रहे हैं. वैसे हर लोग लगन के लिए भी धनतेरस में ही खरीदारी करना चाह रहे हैं. जेवर से लेकर वाहन तक एडवांस बुकिंग की जा चुकी है. बर्तन व्यवसायी भी धनतेरस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लिये हैं. बर्तनों की हर वस्तुओं की आपूर्ति की गयी है. इसके अलावा व्यवसाय के हर क्षेत्र में धनतेरस का रंग चढ़ा हुआ है. शहर के चौक-चौराहों से लेकर अन्य सभी बाजारों में दीपावली से जुड़ी वस्तुओं का बाजार दो दिन पूर्व से ही सज चुका है. दूसरे प्रोडक्ट की भी रहती है डिमांड: इलेक्ट्रॉनिक मंडी व वाहनों के शोरूम में भी धनतेरस को लेकर बाजार सज गया है. एडवांस बुकिंग कर लोग धनतेरस के दिन खरीदारी करने की तैयारी कर चुके हैं. जिले में धनतेरस को लेकर बाइक सेक्टर में करीब 10 से 15 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. पिछले साल से 25 प्रतिशत कारोबार बढ़ा हुआ है. बाइक कंपनियों की बात करें, तो इस धनतेरस पर करीब एक हजार बाइकों की बुकिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. वैसे धनतेरस पर बिक्री बढ़ने की संभावना है. पिछले साल नवंबर माह में 16 सौ बाइक बिकी थी. इस बार धनतेरस को लेकर उम्मीदें जगी हैं. तेल और बाइक के दाम बढ़ने से कारोबार पर असर हुआ है. युवा हौड़ा के संचालक श्याम अग्रवाल व राकेश कुमार ने बताया कि लगन भी इसी माह में चालू है. तो व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद है. अक्तूबर माह में धनतेरस के बावजूद कारोबार ठीक ठाक होने की संभावना है. धनतेरस पर ग्राहकों को उपहार भी दिया जा रहा है. झाडू का तीन से चार करोड़ तक कारोबार की संभावना: धनतेरस पर झाड़ू की आपूर्ति भारी मात्रा में की गयी है. कहा जाता है कि धनतेरस में झाडू की बिक्री की पौराणिक परंपरा बनी हुई है. इस दिन झाडू खरीदने से लक्ष्मी घर आती है. पूरे जिले में झाड़ की तीन वेराइटी उपलब्ध करायी गयी है. इसमें फूल झाडू. नारियल झाड़ और खजूर झाडू उपलब्ध है. कारोबारी बब्लू कुमार बताते हैं कि इस बार करीब दस ट्रक झाड़ थोक बाजार में आया है. इसकी कीमत करीब तीन से चार करोड़ है. झाडू ही एक ऐसा सामान है, जिसे हर लोगों को खरीदना अनिवार्य माना गया है. इस वजह से धनतेरस पर झाडू का बेहतर कारोबार की उम्मीद है. कारोबारी बताते हैं कि फूल झाड़ू 40 से 100 रुपये पीस, नारियल झाड़ू 15 से 40 रुपये पीस तथा खजूर झाड़ू 10 से 15 रुपये पीस बेची जा रही मोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की मांग का रखा जा रहा ख्याल: मोबाइल सेक्टर में धनतेरस पर 50 प्रतिशत असर देखने को मिल रहा है. मोबाइल बिक्रेता सौरव कुमार व बताते हैं कि इस साल ऑनलाइन से इलेक्ट्रॉनिक मंडी पूरी तरह से सज गयी है. वैसे इस इ आइटेल सैमसंग, वीवो, एमआइ सहित अन्य कंपनियों का मोबाइल उपलब्ध है. बुकिंग की स्थिति ठीक दिख रही है. लोग पहले नेट पर ऑन लाइन चेक कर लेते हैं, तभी ऑफलाइन खरीदने आते हैं. मार्केट बेहतर रहने के पीछे इसके कंपनी ऑफ लाइन बिक्री पर ज्यादा ध्यान दे रही है. ग्राहकों के लिए गिफ्ट की भी व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version