17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से एक लाख लूटे

प्रातिनिधि,फारबिसगंज. परवाहा स्कूल से से दक्षिण भाग परवाहा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम एक बाइक पर सवार हथियारबंद तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर बाइक

प्रातिनिधि,फारबिसगंज. परवाहा स्कूल से से दक्षिण भाग परवाहा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम एक बाइक पर सवार हथियारबंद तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर बाइक सवार एक फाइनेंस कर्मी से करीब एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी का नाम अनिल कुमार यादव, पिता देवनारायण यादव मीरगंज वार्ड संख्या 03 कुर्साकांटा जिला अररिया निवासी बताया जाता है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने बताया कि वे भारत फाइनेंस के कर्मी है. मंगलवार की देर शाम भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर शंकरपुर से किस्त की राशि वसूली कर फारबिसगंज लौट रहे थे. इसी क्रम में सैफगंज चौक से उत्तर वन विभाग के समीप पहुंचे कि हथियारबंद तीन अज्ञात अपराधी आगे से बाइक को ओवरटेक कर रोका और गाली-गलौज करते हुए हथियार सटा दिया व जान मारने की धमकी देते हुए बाइक का चाबी छीन लिया. बाइक के डिक्की में रखा हुआ करीब 01 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने हल्ला किया जब तक लोग दौड़ कर आये तब तक बाइक सवार तीनों अपराधी मौके से फरार हो गये. बताया कि तीनों अपराधी अपने मुंह को ढके हुए थे. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह कनीय पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित से घटना की जानकारी ली और अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ में नही आ सका अपराधी फरार होने में कामयाब रहे. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि फाइनेंस कर्मी से करीब 70 हजार रुपये की लूट हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें