प्रतिनिधि, मुंगेर. शहरी क्षेत्र में निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को एक नंबर ट्रेफिक के इर्द-गिर्द अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही फुथपाथी सब्जी व फल बिक्रेता सहित फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने का हिदायत दिया. अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार और रोड जमादार विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में होमगार्ड जवानों के साथ अभियान चला कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड के अलावा एक नंबर ट्राफिक से लेकर गांधी चौक तक घूमते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. अतिक्रमणकारियों को हिदायत दिया कि अगर दुबारा अतिक्रमण करते पाये गये तो जुर्माना वसूली के साथ ही सामनों को भी जब्त कर लिया जायेगा. हालांकि अभियान में शामिल निगमकर्मी व होमगार्ड जवान जैसे-जैसे अतिक्रमण हटाते हुए आगे बढ़ते गये, वैसे-वैसे उनके पीछे दुबारा दुकान व ठेला सड़कों पर कब्जा करते रहे. नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि फिलहाल नगर के सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण प्रभारी घूम घूम कर अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत दे रहे है. जिसके बाद सख्ती से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है