प्रतिनिधि,
चौसा
कन्या मध्य विद्यालय चौसा में बुधवार को बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की. मौके पर बाल संसद की प्रधानमंत्री श्रुति शर्मा के नेतृत्व में सभी ने बाल विवाह रोकने व समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. इस दौरान छात्राओं ने “बिटिया मेरी अभी पढ़ेगी, शादी की सूली नहीं चढ़ेगी, यदि सेहत को बचाना है, बाल विवाह को दूर भगाना है. कम उम्र की शादी रोकें, जीवन की बर्बादी रोकें, “जैसे नारे भी लगाये. प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने बाल विवाह की कुरीतियों और इसके नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा करते हुए इसे जड़ से समाप्त करने के लिए जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया. शिक्षक संजय कुमार सुमन ने कहा कि बाल विवाह के उन्मूलन से बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा एवं समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा.उन्होंने बाल विवाह से होने वाले नुकसान, सजा, जुर्माना के साथ-साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के बारे में जानकारी दी. मौके पर शिक्षक प्रतिभा गुप्ता, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, रेहाना खातून,विभा कुमारी, बाल संसद की उप प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी, छोटी कुमारी, अक्षिता राज अभिलाषा कुमारी, प्रतिभा कुमारी,रौशनी कुमारी, माहिरा प्रवीण,आलिया खातून,साक्षी चौपाल,शिवानी कुमारी,सोनी कुमारी,पूजा कुमारी,कोमल कुमारी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है