बालू उठाव के बाद बने गड्ढे में डूब कर किशोर की मौत, ग्रामीणों ने जताया विरोध

खैरा. थाना क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में बालू उठाव के बाद नदी में बने गड्ढे में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 10:23 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में बालू उठाव के बाद नदी में बने गड्ढे में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब किशोर शौच के बाद नदी में हाथ धोने गया था. इसी दौरान बालू धंस जाने के कारण वह गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी मो सब्दर अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र मो अरशद अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद मो अरशद अंसारी अपने घर से थोड़ी ही दूर पर स्थित अपने बथान पर गया था. इसी दौरान वह शौच गया और हाथ धोने के लिए नदी के पानी के पास चला गया. नदी के किनारे पर खड़े होकर वह हाथ धो रहा था, तभी उसके पैरों के नीचे से बालू धंस गया और वह गहरे गड्ढे में गिर गया. वहां गड्ढा इतना गहरा था कि डूब कर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद किशोर को पानी में उपलाता देख ग्रामीणों ने उसे बाहर निकला, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी है. ग्रामीण इस दौरान बालू संवेदक का विरोध जाता रहे थे. घटना में मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर खैरा अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले में कागजी कार्रवाई की जा रही है.

करीब एक महीने पहले भी ग्रामीण जता रहे थे विरोध:

गौरतलब है कि जीतझिंगोई गांव में करीब एक महीने पहले भी ग्रामीणों ने बालू उठाव का विरोध जताया था तथा इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था. ग्रामीणों का आरोप था कि जीतझिंगोई गांव में सरकार ने बालू उठाव की अनुमति नहीं दी है, लेकिन संवेदक के द्वारा मनमाने तरीके से उक्त गांव में बालू का उठाव किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि जिस जगह से बालू उठाव किया जा रहा है वहां करीब 10 फीट से भी अधिक गड्ढा बना दिया गया है, जिसमें बरसात का पानी जमा होगा तथा हादसे की आशंका ग्रामीणों ने पहले ही जतायी थी. और आखिरकार वही हुआ. इस कारण बुधवार को 16 वर्षीय किशोर असामयिक काल के काल में समा गया. ग्रामीणों ने इस मामले में बालू संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. किशोर की मौत के बाद गांव में मातम पसर कर गया है. बताते चलें कि मृतक किशोर दो भाई और एक बहन में बड़ा था तथा इंटरमीडिएट का छात्र था. घटना के बाद उसके माता-पिता समेत अन्य लोगों के चीत्कार से माहौल गमगीन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version