बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला के विरोध में पैदल मार्च पांच को

खगड़िया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, हत्या, आगजनी के विरोध में पांच दिसंबर को शहर में पैदल मार्च किया जायेगा. मंगलवार को सनातन संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:12 PM

खगड़िया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, हत्या, आगजनी के विरोध में पांच दिसंबर को शहर में पैदल मार्च किया जायेगा. मंगलवार को सनातन संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच दिसंबर को शहर में पैदल मार्च निकाला जायेगा. सनातन संघर्ष समिति के संयोजक भरत सिंह जोशी, वंदना सिंह पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमला, हत्या, आगजनी, अत्याचार किया जा रहा है. चिंताजनक है. जिले के सनातनियों द्वारा पांच दिसंबर को आयोजित पैदल मार्च आर्य समाज से मिल रोड, स्टेशन रोड होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक पैदल मार्च निकाला जायेगा. बैठक में मुकेश कुमार, नीतीश पासवान, राजू पासवान, रोशन कुमार, पप्पू पांडे, रुबी गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version