बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

प्रतिनिधि, मधेपुरा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में गुरुवार को आक्रोश मार्च राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले निकाला गया. कार्यक्रम समापन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिला

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:07 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में गुरुवार को आक्रोश मार्च राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले निकाला गया. कार्यक्रम समापन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद हो, इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें. बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार चिंताजनक है. इस जिला के हम नागरिक जन इसकी भर्त्सना करते हैं. वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है. शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है. मौके पर राष्ट्रीय भारतीय समाज के जिला संयोजक संजय सागर, सह संयोजक अमित बिहारी, सह संयोजक इंदु शेखर, रीता राय, जटाशंकर जी, दिलीप सिंह, तरुण जी, विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सौरभ यादव, नवनीत सम्राट, राजू सनातन, अक्षय कुमार, अंकित कुमार, ललन, अनंत कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version