बारात पहुंचने के पूर्व ही दुल्हन प्रेमी संग फरार, वापस लौटे बारात
प्रतिनिधि शंभुगंज. सेहरा बांधे दूल्हा की बारात मेहरपुर महादलित टोला पहुंचने के पूर्व ही दुल्हन घर वालों को चकमा देकर अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी. जिसकी खबर दुल्हे
प्रतिनिधि शंभुगंज. सेहरा बांधे दूल्हा की बारात मेहरपुर महादलित टोला पहुंचने के पूर्व ही दुल्हन घर वालों को चकमा देकर अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी. जिसकी खबर दुल्हे को मिली तो वह दंग हो गये और फिर बारात लड़की के घर आने के बजाय रास्ते से ही बिना दुल्हन के वापस लौट गये. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के मसुदनपुर थाना क्षेत्र के अंबई गांव के रामनंद दास के पुत्र छोटू कुमार दास की शादी शंभुगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में एक युवती से तय हुई थी. शादी की तिथि 22 अप्रैल को तय था. वर व वधु पक्ष के द्वारा शादी की सारी तैयारी कर ली गयी थी. इस दौरान सोमवार को वर व वधु के घर में भोज का आयोजन किया गया. जिसके बाद सेहरा बांधे दुल्हा शादी की बारात लेकर ढ़ोल बाजा के साथ नाचते झुमते गांव के समीप पहुंचे. वहीं लड़की के घर वाले भी बारात आने पर स्वागत की सारी तैयारी कर इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पिया के बदले अपने प्रेमी के नाम की हाथ में मेंहदी रचाकर बैठी दुल्हन मौका पाकर अपने गांव के प्रेमी संजीव कुमार दास के साथ फरार हो गयी. घटना के बाद लड़की के परिजनों के द्वारा लड़की की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला. इस बीच घटना की जानकारी दूल्हा को लग गयी. जिसके बाद दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गये. घटना के बाद लड़की के परिजनों ने थाना पहुंचकर गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.