बाढ़ में ध्वस्त सड़क का बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

प्रतिनिधि, सिकटी. बीडीओ सिकटी परवेज आलम ने सोमवार को ठेंगापुर से सतवेर जाने वाली मध्य विद्यालय के समीप ध्वस्त सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्रखंड

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:20 AM

प्रतिनिधि, सिकटी. बीडीओ सिकटी परवेज आलम ने सोमवार को ठेंगापुर से सतवेर जाने वाली मध्य विद्यालय के समीप ध्वस्त सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्रखंड का पश्चिमी भाग ठेंगापुर वार्ड दस उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप पानी के दबाव में सड़क कट गयी है. जो सड़क पूर्व में आरडब्ल्यूडी से बना था. इस कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है. इस क्रम में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के कटने से करीब दस हजार लोगों का आवागमन बाधित है. यह ग्रामीण सड़क विद्यालय परिसर से होकर सतवेर तक जाती है. पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा उक्त स्थल पर पुल बनाने की मांग की गयी थी, लेकिन पुल निर्माण कार्य नहीं किया गया. आयी बाढ़ के पानी का दबाव सड़क नहीं झेल सकी व सड़क कट कर बह गयी. बीडीओ ने लोगों को पुल निर्माण को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना देने व हर वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली नूना नदी के किनारे संभावित बाढ़ क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. बाइक व साइकिल में टक्कर, एक घायल फारबिसगंज. शहर के छुआ पट्टी से गोढियारे चौक की तरफ जाने वाले मुख्य पर मुंशी पोखर के समीप सोमवार को बाइक व साइकिल के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल को स्थानीय लोगो व राहगीरों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम 60 वर्षीय लक्ष्मी नारायण दास पिता स्व अनूप लाल दास ट्रेनिंग स्कूल रोड़ फारबिसगंज निवासी बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version