बारिश से नंदन नगर गली में जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी
देवघर. नगर निगम क्षेत्र के नंदन नगर गली संख्या एक में शनिवार को उमस भरी गर्मी के बीच झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन गली
देवघर. नगर निगम क्षेत्र के नंदन नगर गली संख्या एक में शनिवार को उमस भरी गर्मी के बीच झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन गली में जल जमाव हो गया और तालाब में तब्दील हो गया. लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया. नंदन नगर माेहल्ले के उक्त गली में बजरंग बली मंदिर के पास बच्चों को घुटना भर पानी में भीग कर आना जाना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्लेवासियों ने पक्का नाला निर्माण कराने का अनुरोध नगर आयुक्त से किया है और इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. कहा है कि पिछले तीन चार वर्षों से यह समस्या बनी है और आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है