निचले हिस्से की जमीन में धान की रोपाई लगभग पूरी सौरबाजार . मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद धान के तैयार बिचरा से किसानों ने युद्ध स्तर पर रोपाई शुरू कर दी है. चांपी वाले निचले हिस्से की जमीन में धान की रोपाई लगभग पूरी हो गयी है. अब उपरी भाग में भी रोपाई शुरू कर दी गयी है, बुधवार से शुरू हुई बारिश से किसानों को काफी लाभ मिला है, जिस खेतों में धान की रोपनी हो गयी है उसे और जिसमें नहीं हुई है उसे भी इस बारिश से लाभ पहुंच रहा है. सौरबाजार प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में राजिन्द्र ,मांसूरी और जाया धान की खेती की जाती है. जिसे हमेशा पानी की जरूरत रहती है. ऐसे में यदि बारिश रुक जाती है तो खेतों में पंपिंग सेट या मोटर से पानी देना पड़ता है. गांव के मजदूरों के दूसरे प्रांतों में पलायन होने के कारण धान रोपनी के लिए किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहा है. महिला मजदूर से किसी तरह धान की रोपनी संपन्न कराने में किसान पूरे लगन के साथ जुटे हैं. महंगे दामों पर ट्रैक्टर से जुताई करने के बाद खेतों में उर्वरक डालने के साथ-साथ रोपनी के लिए मजदूरों की व्यवस्था करने में किसान दिनभर व्यस्त रहते हैं. कुछ किसानों ने जो देर से बिचरा गिराया था, उनका बिचरा तैयार नहीं होने के कारण वे अभी रोपनी शुरू नहीं कर पाये हैं. कुछ किसानों से बात करने पर बताया कि इस बार अब तक धान के फसल के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल चल रहा है. ऐसा मौसम रहा तो पैदावार अच्छी होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है