बारिश व तेज हवा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित, अंधेरे में जीने को विवश लोग

40 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं में नाराजगी ठाकुरगंज.बीते सोमवार रात से मौसम खराब होने व तेज हवाओं के कारण बिजली की आपूर्ति व्यवस्था लगातार बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 9:10 PM

40 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं में नाराजगी

ठाकुरगंज.बीते सोमवार रात से मौसम खराब होने व तेज हवाओं के कारण बिजली की आपूर्ति व्यवस्था लगातार बाधित है . दो रातों से इलाका पूरी रात अंधेरे में है , सोमवार रात हुए वज्रपात के कारण बड़े पैमाने पर इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण इलाके में दो रातों से विद्युत आपूर्ति बाधित रही . इस कारण बरसाती रात में भी लोग अंधेरे में गुजारने को विवश हो गये.

बताते चले सोमवार रात को बड़े पैमाने पर वज्रपात हुआ था , पूरी रात चले वज्रपात के कारण इलाके में सैकड़ों इंसुलेटर फट गया. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. मंगलवार सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारी खराबी ठीक करने में जुटे रहे, कितु खराब मौसम की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली. वही बुधवार को भी दिन भर यह काम चलता रहा. इधर बिजली के नदारद रहने से जहां पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. इन्वर्टर तक के जवाब देने से लोगों को मोबाइल चार्ज करने को भी परेशान रहे.

मोबाइल चार्ज करने के लिए भटकते दिखे लोग

40 घंटो से गायब बिजली के बाद घरों में लगे इन्वर्टर के जवाब दिए जाने का साइड इफेक्ट यह हुआ कि लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भटकते दिखे. जैसे ही लोगो को खबर मिली कि रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्ज हो सकता है तुरंत स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी .जहां कई बार हालात मारपीट तक पहुंच गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version