बास्केटबॉल कोर्ट और आर्चरी ग्राउंड का उद्घाटन 22 को

जमशेदपुर. सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में बास्केटबॉल कोर्ट और आर्चरी ग्राउंड का उद्घाटन 22 जून को शाम चार बजे से होगा. उद्घाटन के उपरांत मैच भी खेले जायेंगे. विधायक सरयू

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:48 PM

जमशेदपुर. सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में बास्केटबॉल कोर्ट और आर्चरी ग्राउंड का उद्घाटन 22 जून को शाम चार बजे से होगा. उद्घाटन के उपरांत मैच भी खेले जायेंगे. विधायक सरयू राय ने मंंगलवार को खेल के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की. उदघाटन के बाद दो टीमों की मैच और दूसरे दिन 23 जून को 4 बजे से 7 बजे तक 4 टीमों के बीच मैच खेले जायेंगे. इसमें पुरुष व महिला दोनों खिलाड़ी शिरकत करेंगे. सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान, जमशेदपुर को खेल प्रेमियों के लिए एक क्रीड़ा केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. आर्चरी ग्राउंड के शुरुआती दौर में पांच मीटर, 10 मीटर और 15 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी. उद्घाटन के बाद खिलाड़ी अपना पंजीयन करा सकते हैं. बैठक में से पूर्वी सिंहभूम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह, श्याम कुमार शर्मा, झारखंड आर्चरी संघ संयुक्त सचिव अनुपम सिंह, मुकेश कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version