पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों को दिया गया बैज

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में बुधवार को विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:03 PM
an image

जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में बुधवार को विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक एमपी साह मौजूद थे. समारोह की शुरुआत भव्य मार्च पास्ट से हुई, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं अनुशासन के साथ शामिल हुए. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के बैज प्रदान किया. यह एक गर्व का क्षण था जब छात्रों को उनके नेतृत्व और कर्तव्यों की पहचान दी गयी. मौके पर पीइटी मंगल मरांडी, शिक्षिका नीलम टोप्पो आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version