10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खातों के संचालन पर रोक के पीछे एमयू छिपा रहा पूर्व में अपने कार्यों की लापरवाही, तीन माह से एमयू के बाहर खड़ी है कुलपति की गाड़ी

तीन माह से एमयू के बाहर खड़ी है कुलपति की गाड़ी, सीनेट बैठक के लिए बजट नहीं हुआ प्रिंट , प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अब अपने पूर्व से लंबित कई

तीन माह से एमयू के बाहर खड़ी है कुलपति की गाड़ी, सीनेट बैठक के लिए बजट नहीं हुआ प्रिंट , प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अब अपने पूर्व से लंबित कई कार्यों के प्रति लापरवाह रवैये को एक माह पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के बैंक खातों के संचालन पर रोक के आदेश के पीछे छिपाने में लगी है. हाल यह है कि जहां तीन माह से एमयू के बाहर कुलपति की गाड़ी मात्र 50 हजार रूपये के कारण खराब पड़ी है. वहीं सीनेट बैठक को लेकर बजट प्रिटिंग का मामला भी बैंक खातों के संचालन पर रोक के कारण पूरी तरह फंस गया है.

पिछले तीन माह से मात्र बैटरी को न बदले जाने के कारण कुलपति की गाड़ी विश्वविद्यालय के बाहर धूल फांक रही है. जबकि जिस समय कुलपति के वाहन में परेशानी आयी थी, उस समय शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के बैंक खातों के संचालन पर रोक नहीं था. जबकि इस दौरान कुलपति साल 2021 में प्रतिकुलपति के लिये खरीदे गये वाहन का उपयोग कर रही है. जिसके कारण विश्वविद्यालय को अपने अधिकांश कार्यों के लिये भाड़े पर वाहन लेना पड़ता है. जबकि एमयू के कुलसचिव विश्वविद्यालय में वाहन होते हुये भी भाड़े के वाहन से चलने को मजबूर हैं. इसके अतिरिक्त एमयू द्वारा नियमानुसार जनवरी या फरवरी माह में ही अपने बजट को लेकर सिंडिकेट व सीनेट की बैठक आयोजित करनी थी. लेकिन केवल बजट प्रिटिंग कराने को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों में सहमति न बन पाने के कारण अप्रैल माह के अंत तक बजट को प्रिंट नहीं करा पाया है. ऐसे में हाल के दिनों में एमयू में सीनेट बैठक होने की उम्मीद भी न के बराबर ही रह गयी है. हद तो यह है कि इस दौरान एमयू में लंबे समय से वैसे कार्य भी लंबित पड़े हैं. जिसमें किसी भी प्रकार के वित्तीय स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है.

B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें