बांका. दुर्गा पूजा के अवसर पर बौंसी के मंदार आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज परिसर में आयोजित डांडिया कार्यक्रम मामले में बाराहाट सबलपुर पंचायत के मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह ने एसडीओ को एक आवेदन देकर संयोजक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. मामले में उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर माता दुर्गा की आराधना की आड़ में आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज परिसर में डांडिया नाइट आयोजन कर अश्लील संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर सनातन समाज के धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. मामले में जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता मनीष कुमार के द्वारा भी इसको लेकर आवाज उठायी गयी थी. जिस मामले में अनुमंडाधिकारी के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया था कि डांडिया आयोजन में किसी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने पर निगरानी रखा जाना है. बावजूद आर्ट एंड क्राफ्ट के संवेदक के द्वारा उक्त परिसर में फूहड डांस अश्लील गीत- संगीत का आयोजन कराया गया. मामले में मुखिया ने अनुमंडाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मुखिया ने कहा है कि मामले में संबंधित आयोजक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जदयू पार्टी अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उधर मामले में आयोजक मनीष अग्रवाल ने कहा है कि आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में किसी भी तरह का अश्लील प्रदर्शन नही हुआ है. यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था. इसमें किसी देवी देवताओं के प्रतिमा के सामने नृत्य नही हुआ है. यह पर्यटन से जुडा कार्यक्रम था. जिला प्रशासन के किसी भी निर्देश का उल्लंघन नही किया गया है. यह आवेदन पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है