बभनाडीह के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार फैसले को लिया वापस

जिला प्रशासन ने गांव तक संपर्क पथ बनवाने का दिया आश्वासनप्रतिनिधि, बरहीबरही बीडीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार के निर्देश पर प्रखंड के अधिकारियों ने बुधवार को वोट बहिष्कार की घोषणा करने

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:39 PM

जिला प्रशासन ने गांव तक संपर्क पथ बनवाने का दिया आश्वासन

प्रतिनिधि, बरही

बरही बीडीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार के निर्देश पर प्रखंड के अधिकारियों ने बुधवार को वोट बहिष्कार की घोषणा करने वाले करियतपुर पंचायत के ग्राम बभनाडीह के ग्रामीणों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने ग्रामीणों के पक्ष को सुना. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि उनके गांव में संपर्क पथ नहीं है. इससे उन्हें आवागमन में परेशानी होती है. पिछले लोकसभा चुनाव के समय उन्हें सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया था, पर सड़क नहीं बनी. इसलिए ग्रामीणों ने इस बार वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि वोट उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. वोट बहिष्कार उचित नहीं है. ग्रामीणों को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए उसे वापस लेना चाहिए. जहां तक सम्पर्क पथ की बात है तो बरही बीडीओ ने जिला प्रशासन से सड़क बनवा दिए जाने की बात की है. चुनाव के बाद बभनाडीह में सम्पर्क सड़क बनवाने का काम किया जायेगा. अधिकारियों के इस आश्वासन पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार के निर्णय को वापस लेने की घोषणा की. साथ ही वोट डालने का संकल्प लिया. बैठक में पंचायत सचिव पम्मी सिंह, जेई सुमित कुमार व स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ग्रामीण तुलसी यादव, अनिल कुमार यादव, रंजीत कुमार, सुभाष यादव, मनोज यादव, नागेंद्र यादव, मालती देवी, रेखा देवी, किरण देवी, मंजू देवी, बैजन्ति देवी, गीता देवी, पूजा देवी, रीना देवी, चन्द्रि देवी, शिला देवी, सुजीत यादव, दीपक यादव, संजीत यादव, सुधीर यादव, जगदीश यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version