हजारीबाग.
बच्चे की शरारत मां पर भारी पड़ा. यह घटना बुधवार को खिरगांव में हुई. इसमें करीब दो साल का बच्चा सो रही मां की आंखों में टाइल्स चिपकाने वाला गोंद ऐरोलाइट डाल दिया. इससे मां की आंख की पलकें आपस में चिपक गयी. महिला को तुरंत दिखाई देना बंद हो गया. महिला ममता कुमारी काे इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. ममता कुमारी पति दीपक साव सरिया बगोदर बागोडीह की रहने वाली है. खिरगांव स्थित अपनी मौसेरी बहन की शादी में भाग लेने के लिए आयी थी. घर में घृतढ़ारी का कार्यक्रम चल रहा था. शादी में थकान की वजह से सोने के लिए कमरे में चली गयी. दोपहर में खेलते-खेलते बच्चा ने एरोलाइट का ट्यूब पकड़ लिया. इसके बाद खेलते समय बच्चा ने अपनी मां की आंख में एरोलाइट डाल दिया. इससे दोनों पलकें आपस में चिपक गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है