बच्चे के विवाद में महिला के साथ मारपीट
प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के इटवा गांव में बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुए विवाद में दबंगों ने महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार
प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के इटवा गांव में बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुए विवाद में दबंगों ने महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में खेल-खेल में बच्चों के बीच हुआ विवाद इस कदर भयावह हो गया कि दबंगों ने महिला को ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब महिला ने गाली-गलौज करने का विरोध किया तो लाठी डंटा के साथ उसे मारपीट कर सिर फोड़ दिया. अपनी सास को मारते देख बचाने के लिए उसकी पूत्रवधु निर्मला देवी दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना के बाद जख्मी महिला सुनीता देवी पति पप्पू यादव अपने पुत्रवधू निर्मला देवी पति नीतीश यादव के साथ थाना पहुंची और गांव के ही कल्पना देवी पति हप्पू यादव, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी के विरुद्ध शिकायत की. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है