14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को बनाया मुर्गा तो स्कूल आकर पिता ने फोड़ दिया प्राचार्य का सर

छात्र को सजा देना प्रधानाचार्य को पड़ा महंगा,अभिभावक ने सिर पर प्रहार कर प्राचार्य को किया जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज. प्रतिनिधि, महिषी प्रखंड स्थित मध्य

छात्र को सजा देना प्रधानाचार्य को पड़ा महंगा,अभिभावक ने सिर पर प्रहार कर प्राचार्य को किया जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज. प्रतिनिधि, महिषी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लहुआर के प्रधानाचार्य को छात्र की गलती पर सजा देना मंहगा पड़ गया. विद्यालय की खिड़की तोडने पर प्रधानाचार्य ने बच्चे को मुर्गा बना दिया. बच्चे ने अपने पिता से इसकी शिकायत की तो पिता आक्रोशित हो लाठी-डंडा के साथ विद्यालय परिसर में घुस आया. सुबह की प्रार्थना में बच्चों व शिक्षकों के साथ तल्लीन प्रधानाचार्य के सर पर अभिभावक ने लाठी से जानलेवा प्रहार कर दिया. जिससे प्रधानाचार्य का सर फटने से हालात काफी गंभीर हो गये. जिसे तत्काल महिषी पीएचसी ले जाया गया. जहां उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना शनिवार की सुबह उस समय घटी, जब विद्यालय में प्रार्थना चल रही थी. सदर अस्पताल में इलाजरत प्रधानाचार्य के पिता घूरन महतो ने बताया कि उनका पुत्र भागीरथ भारती मध्य विद्यालय लहुआर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है. शुक्रवार के दिन कक्षा छह के छात्र सनी कुमार पिता संतोष सिंह ने स्कूल की खिड़की को तोड़ दिया गया. जिसे रसोईया ने तोड़ते हुए देखा व उसे पकड़कर प्रधानाचार्य के पास ले गया. जहां प्रधानाचार्य ने उसे बच्चों को डांट फटकार करते हुए मुर्गा बनाने का आदेश दिया. छात्र को सजा देने की बात से गुस्साएं छात्र के पिता संतोष कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह स्कूल में जब प्रार्थना व राष्ट्रीय गान गया जा रहा था, उसी समय संतोष कुमार सिंह अपने हाथों में लाठी लेकर आये एवं अनायास प्रधानाचार्य के सर पर प्रहार कर दिया. जिससे प्रधानाचार्य का सर फट गया. सिर फटने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. स्थिति को नाजुक देखते हुए महिषी पीएचसी से घायल प्रधानाचार्य को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं स्कूल शिक्षिका मनीषा भारती ने बताया कि गांव के दबंगों द्वारा आये दिन शिक्षकों व प्रधानाचार्य के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. जिसको लेकर लिखित आवेदन देकर पूर्व में भी शिकायत की गयी थी. मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षकों व छात्रों द्वारा संतोष कुमार सिंह को पकड़ लिया गया. जिसकी सूचना महिषी थाना को दिए जाने पर मौके पर पुलिस भी पहुंचकर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. विद्यालय के शिक्षक संजय सारथी, निरंजन कुमार, गुंजन रजक, दिव्या नूपुर, तरन्नुम आरा, आरती कुमारी, नरेश पासवान, गजाला प्रवीण ने घटना की निंदा करते इसे गंभीर घटना बताया. घटना से शिक्षकों में दहशत का माहौल बना है. शिक्षक भारती ने महिषी थाना में आवेदन दे विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. फोटो – सहरसा 04 – इलाजरत शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें