बच्चे को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, ट्रेन से कटकर हुई मौत
प्रतिनिधि, झाझा. झाझा-नरगंजो मुख्य रेलखंड के रजला, हरना गांव के समीप मंगलवार को रेलवे लाइन पार कर रहे एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसे
प्रतिनिधि, झाझा. झाझा-नरगंजो मुख्य रेलखंड के रजला, हरना गांव के समीप मंगलवार को रेलवे लाइन पार कर रहे एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसे परिजन के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ सत्यार्थी ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हरना निवासी सुल्तान अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र सुफियान अंसारी उर्फ सुखी अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक अपने बच्चे के साथ रेलवे लाइन पार कर रहा था, लेकिन बच्चा किसी तरह दौड़ के रेलवे लाइन क्रॉस कर गया और सुखी ट्रेन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि हमलोगों का घर रेलवे लाइन के आसपास है. दो गांव एक साथ जुटा है. हमलोगों को आने-जाने के लिए किसी तरह का कोई पुल या अन्य साधन नहीं है. मजबूरन रेलवे क्रॉसिंग करना ही पड़ता है. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. सुखी की मौत पर परिजन व ग्रामीणों में शोक की लहर है. मृतक सुखी एक सप्ताह पहले ही घर आया था. वह दूसरे प्रदेश में रहकर साइकिल मिस्त्री का काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है