बच्चों का पढ़ाया मानवाधिकार का पाठ
समस्तीपुर : विश्व मानवाधिकार दिवस बच्चों को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाया गया. राजकीय मध्य विद्यालय दुधपुरा में कक्षा सातवीं व आठवीं के छात्रों को एक्शन एड की सुषमा कुमारी ने
समस्तीपुर : विश्व मानवाधिकार दिवस बच्चों को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाया गया. राजकीय मध्य विद्यालय दुधपुरा में कक्षा सातवीं व आठवीं के छात्रों को एक्शन एड की सुषमा कुमारी ने बच्चों को विश्व मानवाधिकार दिवस के बारे में विस्तार से बताया. इसके स्थापना के उद्देश्यों से अवगत कराया. बच्चों को उनके अधिकारियों की जानकारी देते हुये उसकी रक्षा के बारे में प्रदत प्रावधानों की जानकारी दी. बच्चों पर होने पर विभिन्न प्रकार की हिंसा के बारे में बताया. बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार बाल यौन शोषण के बारे में बताते हुए इससे सतर्क रहने की जानकारी दी.असामाजिक तत्वों से बचने के बारे में बताया. चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 तथा 112 इमरजेंसी नंबर की जानकारी देते हुए विपरीत परिस्थितियों से सहायता लेने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है