बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पचौत पंचायत के भरना गांव में बच्चों के नादानी से आक्रोशित होकर ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला को घर से मारपीट कर भाग दिया. घटना रविवार की है. इस संबंध में पीड़िता पचौत पंचायत के भरना गांव निवासी मो फैजान खान के 21 वर्षीय पत्नी साबरीन खातून ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. पीड़िता के मुताबिक रविवार की देर शाम ननद करीना खातून घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान मेरी दो वर्षीय पुत्री साड़ियां खातून खेलने के लिए आटा हमसे मांगने लगी. इससे आक्रोशित होकर मेरी ननद करीना खातून, हिना खातून , कासना खातून व शारु खान व फैजान खान मुझे गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही दो बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है