बच्चों की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए लोग

जोगबनी. जयप्रकाश नगर स्थित जूनियर जेनिथ पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:49 PM

जोगबनी. जयप्रकाश नगर स्थित जूनियर जेनिथ पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. गुरुवार को हुए कार्यक्रम की शुरुआत जेनिथ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान, निदेशक खुर्शीद खान व जूनियर जेनिथ पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर सुनीता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के बाद बच्चों द्वारा मदर्स डे के लेकर तैयार किये गये अपने-अपने नाटकों की प्रस्तुति दी. वहीं सभी बच्चों ने अपनी-अपनी मां के साथ भी नृत्य कर मां के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया. वहीं इस मौके पर बच्चों ने जुंबा, राधाकृष्ण पर डांस सहित विभिन्न तरह की प्रस्तुति दी. वहीं सभी माताओं ने भी चेयर रेस में हिस्सा लिया. वहीं इस अवसर पर जेनिथ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने कहा कि जूनियर जेनिथ पब्लिक स्कूल को खोले हुए सिर्फ एक माह ही हुए हैं व इतने कम समय में बच्चों ने इतनी अच्छी प्रस्तुति दी जो की अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि बच्चों के इतना अच्छा करने में कोऑर्डिनेटर सुनीता सिंह व सभी शिक्षकों ने जो मेहनत की है वो दिख रही है. वहीं इस मौके पर स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मां के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक श्रुति मिश्रा, नेहा गुप्ता, श्रेया गुप्ता, स्नेहा ठाकुर, विनय साह, श्रेया साह, प्रीति शर्मा व राजू झा आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version