सशिविमं पुरानी राय विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों में वैज्ञानिक सोच
प्रतिनिधि, पिपरवारसरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में गुरुवार को भैया-बहनों ने विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया. अशोक परियोजना पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर भैया-बहनों ने 107 मॉडल लगाकर अपने वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया. इनमें अम्लीय वर्षा, ज्योग्राफी उपग्रह, नयूरोन, जल शुद्धिकरण सयंत्र, चंदयान-4, जल चक्र, पवन चक्की, ऊर्जा स्थानांतरण, एटीएफ मशीन, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, गणित सूत्र, मानव पाचन तंत्र, बायोगैस संयंत्र आदि मॉडल शामिल थे. मुख्य अतिथि ने बारी-बारी से सभी मॉडल का अवलोकन कर इसके निर्माण के पीछे कार्य करने वाले सिद्धांतों व बच्चों की वैज्ञानिक समझ को परखा. इसी प्रकार तरुण वर्ग में राम मंदिर मॉडल के लिए बबलू ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गणेश महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती और उनमें नयी खोज के लिए मस्तिष्क में ऊर्जा का संचार होता है. मुखिया शिवनाथ मुंडा, शीला देवी, विद्यालय के अध्यक्ष सोखी महतो, सचिव फुलेश्वर महतो, विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर विद्यालय काफी संख्या में भैया-बहन व उनके अभिभावक मौजूद थे. बेहतर मॉडल-प्रदर्शनी में शिशु वर्ग में ज्वालामुखी मॉडल के लिए प्रतीक कुमार को प्रथम, जल शुद्धिकरण के लिए रागिनी कुमारी को द्वितीय और एटीएम मशीन के लिए उज्ज्वल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बाल वर्ग में पौधे के विभिन्न अंगों को समझाने के लिए अंजलि को प्रथम, जल व वायु प्रदूषण के लिए अनन्या कुमारी को द्वितीय व प्राकृतिक फार्म के लिए आनंद कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, किशोर वर्ग में मानव निर्मित सौर ऊर्जा के लिए कौशल ग्रुप प्रथम, जल फब्वारा के लिए प्रिंस ग्रुप को द्वितीय व जल रॉकेट के लिए कृष्ण बलराम ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रकार तरूण वर्ग में राम मंदिर मॉडल के लिए बबलु ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है