बचरा में आलोक गिरोह ने हाइवा डंपर फूंका
प्रतिनिधि, पिपरवार : थाना क्षेत्र के विशुझापा डीजी सेट के निकट ट्रांसपोर्टिंग रोड पर बुधवार को तड़के 3:15 बजे आलोक गिरोह के हथियारबंद सदस्यों ने एनटीपीसी चट्टी बरियातू माइंस से
प्रतिनिधि, पिपरवार :
थाना क्षेत्र के विशुझापा डीजी सेट के निकट ट्रांसपोर्टिंग रोड पर बुधवार को तड़के 3:15 बजे आलोक गिरोह के हथियारबंद सदस्यों ने एनटीपीसी चट्टी बरियातू माइंस से कोयला लेकर बचरा साइडिंग आ रहे हाइवा डंपर जेएच02बीएस 0392 को जला दिया. अपराधियों ने चालक भावेश यादव की पीटाई की और दहशत पैदा करने के उद्देश्य से छह राउंड फायरिंग की. सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस ने फायर फाइटिंग टीम को बुला कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक डंपर का केबिन पूरी तरह जल चुका था. इस संबंध में चालक भावेश यादव ने बताया कि अपराधी जंगल से अचानक बाहर निकले और सड़क पर आकर सामने से बंदूक तान दी. फिर उसे हथियार के बल पर केबिन से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया. उनकी संख्या आठ थी और सभी के मुंह बंधे थे. अपराधियों ने डंपर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद उससे कहा गया कि एक मिनट का मौका देता हूं, भाग सको तो भाग जाओ, वरना गोली मार देंगे. मौका मिलते ही वह झूलन पुल के पास पहुंच कर छिप गया और वहां से फोन पर मालिक को घटना की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार उक्त 16 चक्का हाइवा डंपर इचाक थाना क्षेत्र के जलौद निवासी शम्भू यादव की है. मामले में पिपरवार पुलिस ने चालक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ में लग गयी है. आलोक गिरोह ने ली जिम्मेवारी : डंपर में आगजनी को लेकर आलोक गिरोह ने जिम्मेवारी ली है. गिरोह के भैरव सिंह ने जिम्मेवारी लेते हुए कहा है कि मोनू सिंह से गिरोह को मैनेज करने के लिए कहा गया था. लेकिन उसने जेल में बंद नीरज भोक्ता से बात करने की सलाह दी. इतनी ही देर में नीरज भोक्ता का फोन आ गया. फोन पर नीरज भोक्ता ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए मैनेज करने से यह कह कर इनकार कर दिया कि मैं बहुत जल्द जेल से बाहर आनेवाला हूं, जो करना है सो कर लो. इसके बाद हमने घटना को अंजाम दिया. भैरव सिंह ने बचरा, राजधर, केडीएच, व डकरा साइडिंग में कार्यरत सभी ट्रांसपोर्टर, पेटी कांट्रेक्टर्स को बिना मैनेज किये काम करने पर गोली मार देने की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है