बढ़ती गर्मी की तपीश से अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा

खगड़िया. बीते बीस दिनों से जिले में प्रखंड गर्मी पर रही है. साथ ही चिलचिलाती धूप व पछुआ हवा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गर्मी व

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:06 PM

खगड़िया. बीते बीस दिनों से जिले में प्रखंड गर्मी पर रही है. साथ ही चिलचिलाती धूप व पछुआ हवा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गर्मी व तपीश के कारण लोग बीमार पर रहे हैं. तापमान बढ़ने के साथ ही सरकारी अस्पताल सहित निजी क्लिनिक में मौसमी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में बीते अप्रैल माह में लगभग 84 सौ मरीजों ने इलाज कराया है. जिसमें 287 मरीज पुराना था. शुक्रवार को सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी,दस्त, स्क्रीनिंग आदि बीमारी के मरीज इलाज कराने पहुंचे. इसके अलावे टीवी कक्ष,एक्सरे कक्ष में मरीजों की लंबी कतार लगी रही है. सबसे ज्यादा शिशु, बुजुर्ग व महिला कक्ष में मरीजों की लंबी कतार देखी गयी. गर्भवती महिलाओं जांच के लिए पहुंचे थे. मरीज मेहसौड़ी निवासी राधा देवी, प्रतिमा देवी, रांको निवासी रामदुलार देवी, गीता देवी ने बताया कि सुबह के आठ बजे से इलाज के लिए कतार में लगे हुए है. मरीजों की भीड़ की वजह से चार घंटे से कतार में लगे हुए हैं.

उल्टी-दस्त के मरीजों की बढ़ी संख्या, परेशानी

बढ़ते तापमान और धूप के कारण लोग मौसमी बीमारियों के चपेटे में आ रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में उल्टी-दस्त, दमा तथा बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को इमरजेंसी कक्ष में उल्टी,दस्त व हीट वेव के मरीजों को भर्ती करवाया गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉ. विद्यानंद सिंह ने बताया कि हीट वेव के कारण लोगों में पेट दर्द, दस्त, खांसी, बुखार, सिरदर्द जैसी बीमारी से लोग अधिक ग्रसित हो रहे हैं. बताया कि मरीज को तुरंत चिकित्सक सलाह लेना चाहिए.

खूब पानी पीयें व फल खाएं, मसालेदार भोजन से करें परहेज

चिकित्सक ने बताया कि गर्मी के मौसम में तैलीय व मसालेदार भोज्य पदार्थ नहीं खाना चाहिए. खाना भी है तो सावधानी पूर्वक. उन्होंने ताजे फलों का सेवन करने, अधिक मात्रा में पानी का सेवन करने, रसीले फलों का सेवन करने को कहा है. चिकित्सक ने बताया कि लोगों से दस बजे के बाद खुली धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कभी भी भूखे पेट ना रहे, पर्याप्त पेय पदार्थों का सेवन करें. ऐसा नहीं करने से घरों में रहते हुए भी बीमारी हो सकते हैं. ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ गुलजीश आलम ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों में सबसे ज्यादा गर्मी से प्रवाहित मरीज थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version