22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती ठंड को लेर डीएम ने सभी नगर निकाय व अंचलों में दिया अलाव जलाने का निर्देश

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में समन्वय-सह-समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में उच्च

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में समन्वय-सह-समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में उच्च न्यायालय में दायर वादों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. विशेषकर जिन विभागों के पास एक या दो मामले लंबित है. मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय के प्राप्त परिवाद पत्र व जिला जनता दरबार से संबंधित परिवाद का निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आइसीडीएस के डीपीओ, मनरेगा से समन्वय स्थापित कर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही जहां विभागीय स्वीकृति प्राप्त है, वहां शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. डीपीओ, आइसीडीएस को कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रों में नल का जल कनेक्शन के लिए निर्देश दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल के निकट अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को नियमानुसार निर्देश दिया. मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मत्स्य विभाग को डीपीएम, जीविका से समन्वय स्थापित कर जीविका के दीदियों को मत्स्य से संबंधित योजना का लाभ देने को कहा गया. वहीं डब्ल्यूपीयू की समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत 19 निर्माणाधीन डब्ल्यूपीयू कार्य में प्रगति लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि के अतिक्रमण निष्पादन के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. साथ ही कार्य एजेन्सी को निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की व्यवधान आने पर अपने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को उचित मूल्य पर खाद्य उपलब्ध हो तथा एमआरपी से अधिक मूल्य पर खाद्य बेचने की स्थिति में संबंधित दुकानदारों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया गया. पीएचईडी विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत नल का जल योजना को सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया. साथ ही जिला के सभी ऑपरेटर को नल जल के सही संचालन के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर चाहरदीवारी मामले में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, एलएईओ को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. एनएच-106, पैकेज-02 की समीक्षा के क्रम में उदाकिशुनगंज से फुलौत तक सड़क के कालीकरण करने का निर्देश दिया गया. बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी ने विकसित भारत, 2047 के लिए सभी विभागों को अपने लक्ष्य के अनुसार सर्वे डाटा भरने का निर्देश दिया गया. वहीं बढ़ती ठंड के मद्येनजर सभी नगर निकाय व अंचलों में अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश अपर समाहर्त्ता को दिया. साथ ही नियमानुसार कंबल वितरण के लिए सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया. ठंड की स्थिति को देखते हुए सभी रैन बसेरा को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सहायक समाहर्त्ता कृतिका मिश्रा, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एसजेड हसन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें