बेलौन में राशन कार्ड सुधार कार्य निशुल्क हो रहा
बलिया बेलौन
बलिया बेलौन बलिया बेलौन में मुखिया मेराज आलम के प्रयास से नया राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, नाम हटाने आदि महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन के माध्यम से निशुल्क करने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया की राशन कार्ड में सुधार के लिए सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है. बीपीएल गरीब परिवार से ऑनलाइन के नाम पर आर्थिक शोषण हो रहा था. यह काम सुविधा पूर्वक हो. इसके लिए ऑनलाइन के लिए निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराया गया है. जो भी लाभार्थी है. इस सेवा का लाभ लेने की सलाह दी है. उन्होंने बताया की बलिया बेलौन पंचायत का एक भी सही लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित नहीं रहे. सभी लाभार्थी को इस का लाभ मिले. छूटे हुए परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है