आत्मसर्मपण नहीं की तो कुर्की-जब्ती की शुरु होगी कार्रवाई फोटो 1 में कैप्सन. इस्तेहार चिपकाते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, खगड़िया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों/ फरारी वारंटियों के विरूद्व पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के आदेश पर बैंड-बाजा तथा पूरी टीम के साथ गंगौर थानाध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने आर्मस एक्ट के आरोपित के घर पहुंचकर इस्तेहार चिपकाया. इसके बाद भी आरोपित व्यक्ति ने आत्मसमर्पण नहीं की तो कुर्की जब्ती की भी चेतवानी दी गयी. बताया जाता है कि आर्मस एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त प्रेमचंद उर्फ पप्पू यादव के विरुद्ध पिछले साल 21 नवंबर को गंगौर थाना में कांड सं०-1083/23 दर्ज हुआ है. इनके विरुद्ध गंगौर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शोभनी चौक पर खगड़िया- बखरी पथ को घंटों जाम कर प्रदर्शन भी किया था. तत्कालीन एसडीपीओ रहमत अली के हस्तक्षेप के बाद लोगों को शांत करा कर जाम को हटाया गया था. इस कांड के आरोपित द्वारा आत्म समर्पण नहीं किये जाने के बाद गुरुवार की देर शाम गोपी टोल (आरोपित के घर) पहुंचकर गंगौर थानाध्यक्ष एएसआइ जेपी सिंह एवं मदन यादव ने इस्तेहार चिपकाया. बताया जाता है कि बैंड-बाजा तथा माईकिंग की आवाज सुनकर वहां दर्जनों स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए. थानाध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने बताया कि इस्तेहार चिपकाकर तय समय सीमा के अंदर यदि फरार वारंटी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर आरोपित के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है